Shivaji Nagar, Bhopal, M.P - 16 0755-2576839 , 0755-2576840 info[at]gwpbpl[dot]ac[dot]in
Gallery-[ Video ] [Image] | Alumni | Site Map

अभिभावक के लिए फीडबैक फार्म

मान्यवर,

सादर प्रणाम,


महोदय,


शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल (म.प्र.) में आपके पाल्‍य(पु्त्री) अध्‍ययनरत है आपकी पुत्री के संबंध में आपका अभिमत हमें हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने में मदद करेगा ।

प्राचार्य,
शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय,
भोपाल (म.प्र.)


निर्देश

प्रिय अभिभावकों,

कृपया निम्‍नलिखित दिये गये विचारणीय बिन्‍दुओं पर अपने विचार दिए गए बिंदुओं में से किसी एक पर क्लिक करके देने का कष्‍ट करें।

1. यदि आप समझते हैं कि यह व्‍यवस्‍था आपके द्वारा आज तक देखी गई व्‍यवस्‍थाओं में सबसे बेहतर है तो कृपया "सर्वोत्‍तम" पर क्लिक करिये ।

2. य‍दि आप समझते हैं कि यह व्‍यवस्‍था आपके द्वारा देखी गई व्‍यवस्‍थाओं में सर्वोत्‍तम तो नहीं किन्‍तु "उत्‍तम" है तो कृपया उत्‍तम पर क्लिक करिये।

3. यदि आप समझते है कि यह व्‍यवस्‍था उत्‍तम तो नहीं है किन्‍तु खराब भी नहीं है तो कृपया "संतोषजनक" पर क्लिक करिये।

4. यदि आप समझते है कि यह व्‍यवस्‍था खराब है इसमें सुधार करना है तो क्रपया "असंतोषजनक" पर क्लिक करिये ।

5. यदि आप समझते हैं कुछ भी कहना नहीं चाहते है तो कृपया "कोई टिप्‍पणी नहीं" पर क्लिक करिये ।

6. किसी बिन्‍दु के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है तो कृपया "कोई टिप्‍पणी नही"पर पर क्लिक करिये ।


Feedback Form

1 : विद्यार्थी के व्‍यक्तित्‍व पर संस्‍था का योगदान
Options / विकल्प :


2 : व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से डिप्‍लोमा का प्रभाव
Options / विकल्प :


3 : शिक्षकों की उपलब्‍धता
Options / विकल्प :


4 : संस्‍था के साथ आपका अनुभव
Options / विकल्प :


5 : संस्‍था में उपलब्‍ध अन्‍य सुविधायें
Options / विकल्प :


अन्‍य कोई सुझाव/टिप्‍पणी